(PMJJBY) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

 (PMJJBY) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 9 मई 2015 को देश के नागरिको को पॉलिसी का लाभ पहुंचाने के लिए की गयी है । यह योजना भारत के जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) और अन्य निजी बीमा कंपनियों द्वारा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से पेश की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत भाग लेने वाले लोगो की 55 साल की उम्र तक किसी कारण से मृत्यु  हो  जाती है तो PMJJBY के तहत उनके परिवार नॉमिनी को 2  लाख रूपये का जीवन बीमा सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा । इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी प्लान लेने के लिए  नागरिको की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए ।इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है, इससे न केवल गरीब और वंचित वर्ग के लोगो को बीमा मिलेगा वरन उनको बच्चो को भविष्य में इस योजना से अच्छे खासे पैसे भी मिलेगी ।देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा ।

PMJJBY प्रीमियम धनराशि

इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक को हर साल 330 रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा । जो हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट (Auto Debit) किया जाएगा।इस योजना के अंतर्गत  ईडब्ल्यूएस (EWS) और बीपीएल (BPL) सहित लगभग सभी आय समूहों से जुड़े सभी नागरिको के लिए प्रीमियम की किफायती दर उपलब्ध है | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई तक होगा । PMJJBY  में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है । 

  • एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम- 289/- रुपये
  • बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति- 30/- रुपये
  • भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति- 11/- रुपये
  • कुल प्रीमियम (Total Premium)- केवल 330/- रुपये

योजना के मुख्य उद्देश्य
 देश के जो लोग अपने परिवार को अपने जाने के बाद भी सामाजिक सुरक्षा प्रदना करना चाहते है उनके लिए यह बहुत ही अच्छी योजना है ।इस पीएम जीवन ज्योति बीमा स्कीम के अंतर्गत पालिसी धारक की 18  से 50 वर्ष के बीच मृत्यु हो जाने के बाद इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली 2 लाख रूपये धनराशि पालिसी धारक के परिवार को दे दी जाएगी ।जिससे वह अच्छे से अपना जीवन व्यतीत कर सकते है । इस योजना के ज़रिये भारतीयों नागरिको को PMJJBY से कवर करना है।इस योजना के ज़रिये न केवल गरीब और वंचित वर्ग के लोगो को बीमा मिलेगा ।

निकासी की सुविधा

 कोई भी व्यक्ति जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से निकास कर चुका हो वह इस स्कीम को दोबारा से ज्वाइन कर सकता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को दोबारा से ज्वाइन करने के लिए प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होगा और एक स्वास्थ्य से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन जमा करना होगा। प्रीमियम का भुगतान करके तथा सेल्फ डिक्लेरेशन जमा करके कोई भी व्यक्ति इस योजना में दोबारा से एंड्रोल कर सकता है। 

जीवन ज्योति बिमा योजना से मिलने वाले लाभ 
  • इस योजना का लाभ देश के 18 से 50 वर्ष के नागरिक उठा सकते है ।
  • इस योजना के तहत पालिसी धारक की मृत्यु हो जाने के बाद पालिसी धारक के परिवार को इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  का साल-दर-साल नवीनीकरण किया जा सकता है। इस योजना के सदस्य को 330 रुपए सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होता है । 2 लाख रूपये का जीवन बीमा प्रदान  किया जायेगा ।
  • PMJJBY का लाभ उठाने के लिए आवेदक को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा ।
  • इस योजना के तहत वार्षिक किस्त प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के दौरान 31 मई से पहले भुगतान किया जाता है।
  • इस तारीख से पहले अगर वार्षिक किस्त जमा नहीं कराई जा सकी तो पॉलिसी का नवीनीकरण पूरे वार्षिक प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान अपने अच्छे स्वास्थ्य की स्व-घोषणा पत्र के साथ जमा कराने के द्वारा कराया जा सकता है।
योजना के मुख्य तथ्य
  •  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आपको किसी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।
  • पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • PMJJBY की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है।
  • इस योजना को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
  • इस योजना के अंतर्गत बीमा की रकम ₹200000 है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई तक है।
  • एंड्राइड करवाने के 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते। 45 दिन के बाद ही आप क्लेम फाइल कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता
  • इस योजना के तहत पॉलिसी लेने वाले नागरिको की आयु 18 से 50 वर्ष ही होनी चाहिए ।
  • इस ट्राम प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रतिवर्ष 330 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है ।क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वलै धनरशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
  • सब्सक्राइबर (Subscriber) को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना होगा।
जीवन ज्योति बीमा योजना के दस्तावेज़
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन कैसे करे?
देश के जो इच्छुक लाभार्थी जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको PMJJBY Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा ।पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा ।
सभी जानकारी भरने के बाद आपको उस बैंक में जमा करवाना होगा  जहां पर आपके सक्रिय बचत बैंक खाता खुला होगा ।
आपको सुनिश्चित करना होगा । कि आपके पास प्रीमियम का भुगतान करने के लिए खाते में पर्याप्त शेष राशि हो।
इसके बाद योजना में शामिल होने की एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि (Consent Letter and Premium Amount) के ऑटो-डेबिट जमा करे। सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन पत्र या सहमति-सह-घोषणा फॉर्म नीचे दिए गए लिंक पर वांछित भाषा में आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)

STATE BANK OF INDIA

The Indian Navy (Nausena Bharti)