निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानि आरटीई के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गयी है। आरटीई यूपी एडमिशन 2021 में जो भी छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आरटीई एप्लीकेशन फॉर्म 2021 भर सकते हैं। आरटीई उत्तर प्रदेश एडमिशन 2021 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जारी किये गए हैं। बता दें कि छात्रों का एडमिशन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा, जिन छात्रों का नाम लॉटरी में निकलेगा उनको प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
आरटीई यूपी एडमिशन 2021 योग्यता मापदंड
जो भी छात्र उत्तर प्रदेश आईटीई एडमिशन 2021 के लिए आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें योग्यता मापदंडो को पूरा करना होगा। योग्यता मापदंडो को पूरा किए बगैर अगर कोई भी छात्र आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से दिया गया है-
- उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आरटीई यूपी एडमिशन 2021 आवेदन पत्र
आरटीई यूपी एडमिशन 2021 के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले UP RTE Online Form 2021 भरना होगा। यूपी आरटीई एप्लीकेशन फॉर्म 2021 भरने से पहले छात्रों को आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से जांचना होगा। उसके बाद ही आवेदन करना होगा। जो छात्र आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को यदि भरने के योग्य नहीं होंगे तो आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। आरटीई यूपी आवेदन पत्र 2021 पत्र तीन चरणों में भरे जायेंगे। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। छात्रों को ये सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले या अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र भर कर जमा कर दें। आवेदन पत्र में भरी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए। आरटीई यूपी फॉर्म 2021 अभिभावक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से भर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे या इस वेबसाइट पे जाएं rte25.upsdc.gov.in
आरटीई यूपी एडमिशन 2021 चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले छात्रों को आवेदन पत्र भरने होंगे।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी जारी की जाएगी।
- जिन छात्रों का नाम लॉटरी में किया जाएगा उन छात्रों को एडमिशन दे दिया जाएगा।
बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम या शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) भारत की संसद का एक अधिनियम है जो 4 अगस्त 2009 को लागू किया गया था, जिसमें बच्चों की उम्र के बीच मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के महत्व के तौर तरीकों का वर्णन किया गया है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A के तहत भारत में 6 से 14 वर्ष 1 अप्रैल 2010 को अधिनियम लागू होने पर भारत हर बच्चे के मौलिक अधिकार बनाने के लिए 135 देशों में से एक बन गया। ‘नि: शुल्क शिक्षा’ का अर्थ है कि कोई बच्चा, जो अपने माता-पिता द्वारा स्कूल में भर्ती कराया गया हो, उसके अलावा कोई बच्चा, जो उपयुक्त सरकार द्वारा समर्थित नहीं है, किसी भी प्रकार के शुल्क या शुल्क या व्यय का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होगा, जो रोक सकता है प्रारंभिक शिक्षा को आगे बढ़ाने और पूरा करने से उसे।
आवेदक आवेदन इस प्रकार से करे
STEP 1
सबसे पहले ऊपर दी हुई वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे लिंक पे क्लिक करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें
STEP: 2 :- फॉर्म खुले पर जरुरी जानकारी भरें
उदाहरण –
1. District* - ड्रॉप डाउनलिस्ट से अपना जनपद चनुे |
2. Town / Block* - नगर निगम , नगर पालिका या नगरपंचायत जो आपका टाउन हो उसे लिस्ट से चनुे|
3. Full Name of Student* - बच्चे का पूरा नाम भरें|
4. Mobile No*: अपना मोबाइल नंबर जिस पर आप जानकारी चाहते हैं वो भरें|
5. Date of Birth*: बच्चेकी जन्म तिथि (दिन / महीना/ साल ) के हिसाब से भरें| उदाहरण के लिए 23 -मार्च -2016
6. Gender* – Male / Female / Other में से किसी एक पर क्लिक करें|
7. Class* - यह अपने आप भर जाएगा|
कैप्चा भरने के बाद ‘Register’ बटन क्लिक पर करें|
STEP 3
एक बार विवरण भर जाने पर अपना पंजीकरण संख्या नोट कर ले और आवेदन पूरा करने के लिए COMPLETE THE FORM पर क्लिक करें .
Father Name* - पिता का नाम भरें
Mother Name* - माता का नाम भरें|
Alternate Mobile Number: यदि आप अन्य मोबाइल नंबर भी देना कहते है तो दे सकते है
ID with Address No - आईडी प्रूफ नंबर यह डालें
Current Address* - अपने घर का पता जहाँ अभी रहते हैं वो भरें|
Ward - अपने एरिया का वार्ड नो डालें
STEP 5
सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन पेज पर फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। इमेज का साइज अधिकतम 100KB होना चाहिए ‘Click here to upload all images’ पर क्लिक कर सारे दस्तावेज़ अपलोड करें
STEP 6
आवेदक ड्रॉप डाउन सूची स्कूल का चयन कर
सकते हैं। आवेदक कम से कम 1 औरअधिकतम 10 अपने पसंद के स्कूल का
विकल्प दे सकते हैं। CAPTCHA भरनेके बाद
‘SAVE’ बटन पर क्लिक करें|
एक बार फॉर्मपूरा हो गया है तो आवेदक अपना आवेदन “Student Application Form Preview” देख
सकते हैं। आवेदक ध्यान से आवेदन फॉर्म की जाँच करें अगर दी गयी सारी जानकारी सही हैतो“Lock and FinalPrint” पर क्लिक करें| अगर दी गयी जानकारी में बदलाव करना है तो “EDIT” पर क्लिक करें दिए गए विवरण में बदलाव करें आवेदन पूरा हो गया है, तो फिर “Final Print” पर क्लिक करें और ‘Final Print’ करें
Final Print’ पर क्लिक करने पर पेज खुल जायेगा फाइनल प्रिंट करें और हार्ड कॉपी ले ले
फाइनल प्रिंट निकलने के बाद निचे दिया पेज खुल जायेगा जिससे आपको पता चल जायेगा आपका आवेदन सफलता पूर्वक सुरक्षित हो गया है
आवेदन सफलता पूर्वक भरने के बाद लाटरी निकलने का इंतज़ार करें लाटरी लिस्ट आने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक करें की किस स्कूल में चयन हुआ है उसके बाद बाकि की प्रक्रिया स्कूल में जाकर पूरी करें
अधिक जानकारी के लिए या ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करे . फोन - 7534044444
VIBRANT COMPUTER CLASSES AND INTERNET CAFE
City Sabji Mandi, Near City Railway Station, Bareilly
www.vibrantcomputerclasses.com
Email: support@vibrantcomputerclasses.com
Comments
Post a Comment