उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन
श्रमिक कार्ड क्या है ?
श्रमिक कार्ड एक ऐसी योजना है जो प्रति दिन कम करने वाले या नरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए लागू की गई है श्रमिक कार्ड को केवल मजदूर लोग ही बनवा सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसी भी श्रेणी के श्रमिक हो या मजदूर हो चाहे वे किसी भी राज्य के निवासी हो यदि वह दैनिक मजदूरी यह श्रमिक निर्माण का कार्य करते हैं तो वे अपने आप को श्रम विभाग के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात वे श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ के हकदार होंगे। और श्रमिक कार्ड का लाभ व श्रमिक कार्ड के फायदे भी प्राप्त कर सकेंगे। कोई भी श्रमिक व मजदूर जो दैनिक मजदूरी करता है या बेलदारी करता है या भवन निर्माण से संबंधित कार्य करता है तो वह अपना पंजीकरण श्रम विभाग की वेबसाइट के द्वारा कर सकता है।
पात्रता तथा प्रक्रिया
- लेबर कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमे 18-60 वर्षा होना चाहिए
- आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में कम से कम 90 दिन का कार्य पूर्ण किया गया होना चाहिए
आवश्यक दस्तावेज़
- दो पासपोर्ट आकर के फोटो
- नियोजन प्रमाण पत्र व स्वघोषणा प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की प्रति
- बैंक की पासबुक
- घर के सभी सदस्यों का विवरण
पंजीकरण की वेबसाइट :-
http://upbocw.in/
सरकारी योजनाओ की सूची:-
· पेंशन· उपचार के लिए चिकित्सा राशि
· दुर्घटना के मामले में सहायता
· मरणोत्तर देय राशि (एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस)
· मातृत्व लाभ
· घर के निर्माण के लिए ऋण राशि
· शिक्षा सहायता
· कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
· काम करने वाले उपकरणों की खरीद की सहायता
· लाभार्थी की बेटी की शादी के लिए राशि
· सब्सिडी वाली बिजली
श्रम विभाग में कौन-कौन पंजीकरण करवा सकता है ?
VIBRANT COMPUTER CLASSES AND INTERNET CAFE
City Sabji Mandi, Near City Railway Station, Bareilly
www.vibrantcomputerclasses.com
Email: support@vibrantcomputerclasses.com
Email: support@vibrantcomputerclasses.com